Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: छिब्बर मेडम ने हमें संघर्ष करना, अनुशासन में रहना सिखाया, ये अविस्मरणीय है: विधायक कुशवाह

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama

*कार्यक्रम विषय: सृष्टि की उत्पत्ति की परिकल्पना और संरचना हर धर्म,अध्यात्म और विज्ञान के लिए जिज्ञासा रहा
शिवपुरी। शहर के बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि मैं आज जो कुछ हूँ वो अपने गुरूओं के आशीर्वाद से हूँ। मेरे लिए छिब्बर मैडम इतनी पूजनीय हैं कि मैं कभी भी उनका नाम नहीं ले सकता. उन्होंने किस प्रकार हमें संघर्ष करना एवं अनुशासन में रहना सिखाया वह अविस्मरणीय है।  विधायक कुशवाह ने प्रारम्भिक विद्यालय जीवन के मनोरंजक किस्से साझा किए एवं एक एक शिक्षक को स्मरण किया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आलोक एम इंदौरिया ने अपने भाषण में कहा कि  विद्यालय द्वारा प्रस्तुत सृष्टि कार्यक्रम न केबल अद्भुत है बल्कि इसने हमारे सनातन की परंपरा को नृत्य और नाटकों के द्वारा मंच पर जीवंत किया। इस सुंदर कार्यक्रम के लिए बाल शिक्षा  निकेतन विद्यालय बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय ने अपने विद्यार्थियों के माध्यम से शिवपुरी को जो होनहार विद्यार्थी दिए हैं उन्होंने देश में ही नहीं विदेश में भी शिवपुरी का नाम रोशन किया है।जिला पंचायत सीईओ आईएएस हिमांशु जैन ने इस कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को न केवल अद्भुत बताया बल्कि उन्होंने कहा कि इस शानदार कार्यक्रम में बच्चों जिस तरीके से अपनी अपनी भूमिकाओं का निर्वाह किया मैंने बहुत बारीकी से उसको देखा सचमुच उन्होंने अपने किरदारों को जीवंत कर दिया। सीईओ जैन ने शानदार कार्यक्रम के लिए विद्यालय की प्राचार्य और प्रबंधन को मंच से बधाई दी।  
सृष्टि की उत्पत्ति की परिकल्पना और संरचना हर धर्म, अध्यात्म और विज्ञान के लिए जिज्ञासा का विषय रही है. इसी थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम में हिमांशु जैन सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी, डॉ पी के खरे तथागत फाउंडेशन के संरक्षक ने भी शिरकत की और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
स्वागत भाषण में संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर ने कहा कि विद्यालय की संस्थापक स्वर्गीय श्रीमती शमा छिब्बर के शिष्य अनुयायी भी उन्हीं की तरह सशक्त और ज़मीन से जुड़े हैं चाहे वो विधायक हों, कलेक्टर, चिकित्सक हों या उद्योगपति। 
पंचतत्वों के इस कार्यक्रम में शाम प्रकृति के सभी  रंगों ने - वायु, बूंदा बांदी, धूल  आदि ने भी मानो अपनी हल्की उपस्थिति दर्ज करवा कर हैरान कर दिया।  
कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना एवं  सृष्टि से पहले सत नहीं था असत भी नहीं फ्यूशन नृत्य प्रस्तुति से हुआ.  फिर आकाश तत्व पर आधारित नाटक एवं सुंदर योग प्रदर्शन. 'पंचतत्व में श्रेष्ठ कौन ' और ' पृथ्वी की पुकार ' नाटक जिन्हें विद्यालय की शिक्षिका रश्मि ओझा ने लिखा उन्हें विशिष्ट सराहना मिली. अग्नि तत्व पर एक fusion डांस की सम्मोहक प्रस्तुति और ' हरी हरी वसुंधरा ' के मनमोहक नृत्यों को तथागत फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा 1100 रुपए प्रत्येक टीम को नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया।.  वायु तत्व पर केजी एवं  प्राथमिक विभाग के नन्हें बच्चों ने अंग्रेज़ी गीतों पर नृत्य किया. अंत मे जल का महत्व और जल संरक्षण पर नाटक एवं नृत्य हुआ. 
कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यालय की स्मारिका ' अभिव्यक्ति ' का भी विमोचन किया गया। 
प्राचार्य पवन उपाध्याय ने अतिथियों, पालकों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।  डीपीसी दफेदार सिकरवार, बीआरसी अंगद सिंह तोमर, डी पी शर्मा, श्रीमती समता इंदौरिया,श्रीमती रेणु शर्मा, एम.एस द्विवेदी,अमिताभ त्रिवेदी एवं दीप्ति त्रिवेदी,योगेन्द्र सिंह तोमर, विभिन्न स्कूल संचालक, पत्रकार बंधु एवं पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान डांस टीचर श्रीमती आभा मिश्रा, नाटक के लेखन और निर्देशन में रश्मि ओझा एवं प्रशिक्षक अक्षय सिंह, ड्रेस creation में श्रीमती नेहा वशिष्ट एवं डिजाइन ग्राफिक में शाहरुख खान का रहा. कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 के छात्रों पृथा जिंदल, दीपांश  कुशवाह, जतिन माहौर, आस्था पांडे ने सफलता से किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129