शिवपुरी। गायत्री शक्ति पीठ सेक्टर शिवपुरी ग्राम मुड़ेरी में शान्ति कुंज हरिद्वार से आई ज्योति कलश रथयात्रा व गायत्री माता का विधिवत पूजा अर्चना कर जिला व तहसील स्तर से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ पी के खरे, टेक सिंह परिहार, एस बी श्रीवास्तव, कन्हैया लाल झा, सतपाल सिंह, शंभुदयाल पाठक उपस्थित हुए। यह कलश यात्रा 30 अप्रैल तक ग्राम पंचायत व तहसील स्तर में घूमेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ पी के खरे व जिला मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युगद्रष्टा तपोनिष्ठ वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की आध्यात्मिक जन्म , वंदनीय माताजी भगवती देवी शांति कुंज हरिद्वार में स्थापित अखंड ज्योति जिसका प्रज्ज्वलन गुरुदेव की जन्म स्थली आँवलखेड़ा के सूक्ष्म संरक्षण व निर्देशन में इस यात्रा का शुभारंभ किया गया। ज्योति कलश यात्रा जिला सहित अंचल की तहसीलों में 30 अप्रैल विभिन्न पंचायतों व शक्ति पीठो में पहुचेगी जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रीढ़ अध्यात्म एवं उसके विज्ञान से जन जन को परिचित कराने , समाज में पैठ पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से पैर फैलती कुरीतियों से बचाव करना है । यह कलश रथयात्रा मनुष्य देवता बने , यह धरती स्वर्ग समान संकल्प के साथ ज्योति कलश रथयात्रा अपने पथ पर अग्रसर हो रही है। रथयात्रा के दौरान जनसमुदाय को गायत्री शक्ति पीठ का साहित्य भी वितरित किया। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें