Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: नीले ड्रम का साइड इफेक्ट या कुछ और....! "सास" को वृद्धाश्रम नहीं भेजा तो "बहु" ने बुलाया "पिता, भाई" को फिर "पति और सास" की करवाई जमकर पिटाई, सास को उठा उठाकर पटका, मारपीट की घटना CCTV में कैद, video

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior ग्वालियर। प्रिय पाठकों धमाका न्यूज समाज के बीच घट रहे निगेटिव पहलू पर खबर बनाकर टीआरपी बढ़ाने में यकीन नहीं रखता लेकिन इन दिनों तेजी से बढ़ रहे पति पत्नी के बीच मारपीट के मामले समाज की बिगड़ती जा रही दशा की तरफ इशारा कर रहे हैं इसलिए समझदार लोगों का सक्रिय होना आवश्यक हो गया है। वह भी तब जबकि आजकल लोग झूठ को किसी सच की तरह पेश करने से पीछे नहीं हटते ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी मामले में दीवार के एक तरफ नहीं बल्कि दूसरी तरफ भी झांकने की कोशिश करे। इससे पीड़ित को न्याय मिल सकेगा लेकिन कोई भी बेकसूर सजा नहीं पाएगा। अब बात करते है आजकल की उन घटनाओं पर जिनमें एकाएक वे महिलाएं जो कल तक अबला नारी थीं और उन्हें कोई भी प्रताड़ित करता था लेकिन मेरठ के नीले ड्रम में ठूंसे गए पति की लाश मिलने के बाद सोशल मीडिया पूरी तरह यू टर्न ले गया है और हर महिलाओं को वीरांगना बताया जा रहा है, याद रहे की हम पाठकों को यहीं एलर्ट रहना होगा कि कोई भी महिला हो या पुरुष बेवजह दंड का भागी न बने। 
अब आते है आज की तेजी से वायरल एक वीडियो की बात पर जो ग्वालियर महानगर से सामने आया है। जिसमें परिवार के बीच मारपीट, गाली गलौज, पटका पटकी लगातार जारी है और दावा किया जा रहा है कि "सास को वृद्ध आश्रम न भेजने से नाराज बहु ने पहले अपनी सास को पीटा फिर परिजनों को बुलवाकर पति को पिटवाया. पीड़ित बोले हमें मेरठ की तरह मार डालेगी." ये बात सच है या दूसरी बात की बहु अपना हिस्सा लेने के लिए ये घातक कदम उठा बैठी? खैर पूरी सच्चाई पुलिस की विवेचना में सामने आएगी लेकिन तब तक इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है और इसलिए ये वायरल वीडियो की खबर तो बनती है। 
आइए डालते है पूरी खबर पर नजर
इस मामले में जो खबर सामने आई है उसके अनुसार ग्वालियर में एक बहू ने अपने पति और भाई को बुलाया फिर पति की जमकर पिटाई लगवाई, जब पति की मां यानी बहु की सास अपने बेटे को बचाने आई तो बहु ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग सास को जमीन पर पटककर बेरहमी से पीट दिया। दरअसल इसी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से बनाया गया वीडियो शुक्रवार को सामने आया है जबकि यह घटना 1 अप्रैल को दोपहर 1:56 बजे शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी की बताई जा रही है। पति और सास ने मीडिया को बताया कि इस घटना के बाद से पीड़ित वृद्धा और उसका बेटा बीते चार दिनों से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रहे थे लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जब वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई, तब जाकर इंदरगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ितों की माने तो दर्ज एफआईआर में घर में घुसकर की गई मारपीट का ज़िक्र नहीं किया गया, मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया। अब पीड़ित वृद्धा और उसका बेटा एसएसपी ग्वालियर से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
मेरे पति की हो गई तीन साल पहले मौत 
शहर के शिंदे की छावनी आदर्श कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय महिला सरला बत्रा ने बताया कि, उनके पति का स्वर्गवास तीन साल पहले हो चुका है। वह अपने बेटे विशाल बत्रा एवं बहू नीलिका और बच्चों के साथ रहती हैं। बहू, उनको घर में रखना नहीं चाहती है। पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहती है। जिस पर बहू से उनकी अक्सर बहस होती रहती है।
              (देखिए वायरल video)
इसी के चलते एक अप्रैल की दोपहर 2 बजे बहू, वृद्ध सास के साथ गाली-गलौज कर रही थी। घर में होने वाली मामूली सी बातों पर वह अक्सर ऐसे ही गाली-गलौज करती थी। जिस पर उनके बेटे ने बहू को रोका तो बहू ने अपने पिता को फोन कर दिया। कुछ देर बाद बहू के पिता सुरेन्द्र कोहली, भाई नानक कोहली और तीन से चार अन्य लड़के उनके घर पहुंचे। बहू के पिता और भाई ने घर में अंदर घुसकर गालियां दी और सरला के बेटे विशाल को पीटा। जब वह अपने बेटे को बचाने पहुंची तो बहू नीलिमा ने उसे बेरहमी से पीटा। जमीन पर पटककर लात मारी। सिर दीवार में मारा। इसके बाद सड़क पर भी बाहर निकालकर मारपीट की। साथ ही यह धमकाकर चले गए कि नेतागिरी की तो जान से मार देंगे।
हमला होने के बाद 70 वर्षीय सरला अपने बेटे को लेकर इंदरगंज थाना पहुंची तो वहां सभी हमलावर पहले से ही बैठे मिले। जब महिला और उसका बेटा पुलिस से मिले तो पुलिस ने आवेदन लेकर जांच करने की बात कही। इतना ही नहीं CCTV कैमरे के फुटेज भी दिखाए पर पुलिस की इसमें कोई रुचि नहीं थी। इसके बाद पीड़िता वृद्धा व उसके बेटे ने अगले दिन घटना के संबंध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पूरी घटना बताई। साथ ही घटना के संबंध में CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दिखाई। इसके बाद अगले दिन वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने इंदरगंज में अपराध कायम किया।
मामला दर्ज होने के बाद 70 वर्षीय वृद्ध महिला सरला बत्रा का आरोप है कि आरोपी सुरेन्द्र कोहली, नानक कोहली व बहू द्वारा उसके ही घर के अंदर घुसकर लात-घूंसों से मारपीट की गई थी। उसके बाद घर के बाहर भी सड़क पर डालकर मारपीट की गई थी। पर पुलिस ने हमें जो एफआईआर की कॉपी दी थी। उसमें इस बात का जिक्र तक नहीं किया है।
ये कहना है पुलिस का 
"मां और उसके बेटे के साथ बहू व उसके परिजन ने मारपीट की है। इसमें मामला दर्ज किया गया है। अब फरियादी पक्ष ने कुछ CCTV फुटेज व वीडियो दिए हैं। उसके आधार पर मामले को आगे दिखवा रहे हैं।
रोबिन जैन, सीएसपी इंदरगंज।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129