Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट_खबर: मंत्री प्रहलाद पटेल के गुस्से की भेंट चढ़े पोहरी CEO गिर्राज शर्मा निलंबित, 42 डिग्री में पौधा रोपण कराने की बात पर तमतमाए थे मंत्री, अब भोपाल में लगाएंगे निलंबित सीईओ पौधे!

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। पोहरी के दौरे पर आए पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से 42 डिग्री तापमान में पौधा रोपण करवाने की पहल करने वाले विवादास्पद पोहरी सीईओ गिर्राज शर्मा को मंत्री पटेल की नाराजगी भारी पड़ गई। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए भोपाल अटैच कर दिया गया है। 
कल धमाका न्यूज पर आपने मंत्री जी के गुस्से वाला video खूब देखा था। हमने अंदर की सच्ची बात लिखी थी।
पौधा रोपण कांड ले डूबा
मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल
श्री गिर्राज शर्मा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज.पं. पोहरी (मूल पदस्थापना मु.का.अ. ज.पं. शिवपुरी) (मूल पद विकासखण्ड अधिकारी) के पद पर पदस्थ पर रहते हुए दिनांक 10 अप्रैल 2025 को माननीय मंत्री जी के शिवपुरी जिले के भ्रमण के दौरान "जल गंगा संवर्धन अभियान" के अलावा श्री शर्मा द्वारा बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम/अनुमति के विभागीय गाइड लाईन के विरूद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जब कि 20 जून के बाद वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है, इनके द्वारा आमजन को गुमराह कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया व मीडिया में गलत संदेश प्रसारण कराये जाने से विभागीय छबि धूमिल होने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल नियत किया जाता है।
2/ निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129