शिवपुरी। जिले के वरिष्ठ एडवोकेट सुरेश धाकड़ ने द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखा है, इसकी एक प्रति सीएम मोहन यादव को भी भेजी है। जिसमें मुख्य रूप से शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में C.T. Scan व M.R.I. मशीन लगवाए जाने की मांग की है, जिससे रैफर का खेल बंद हो, मशीन न होने से डॉक्टर मरीज को देखते ही रेफर कर देते हैं जबकि ग्वालियर पहुंचने पर वहां के डॉक्टर शिवपुरी के रेफर करने वाले डॉक्टर की खिल्ली उड़ाते है कि ये इलाज तो वहीं हो सकता था, फिर रेफर क्यों किया ? ठीक ऐसी स्थिति खुद एडवोकेट सुरेश जी के साथ बनी। जिसका जिक्र किया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज की दुर्वस्थता का बखान किया है। उन्होंने कहा कि अगर सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन नहीं लगवा सकें को फिर मेडिकल कॉलेज में नौकरी कर करोड़ों का वेतन ले रहे डॉक्टरों की जगह झोलाछाप को मेडिकल कॉलेज सौंप दें जिससे वे फ्री में जनता का इलाज तो कर सकेंगे।
आइए देखिए क्या लिखा है पत्र में...
प्रति,विषय :- शिवपुरी मेडीकल कॉलेज में C.T. Scan व M.R.I. मशीन लगबाने बावत।
श्रीमंत महाराज साहेब,
आपसें आग्रह है कि आपका शिवपुरी जिला काफी बड़ा है और यहां अधिकांशजनता गरीब है, आपके अथक प्रयासों से यहां कै. श्रीमंत राजमाता जी के नाम से मेडीकल कॉलेज की स्थापना हुई है किंतु वर्तमान परिस्थितियों में आपके सभी प्रयास विफल समझें क्योंकि यहां की बीमार जनता को जिला चिकित्सालय से शीघ्र ही मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया जाता है, जहां से तुरंत ही साधारण मरीज को गंभीर रूप से बीमार होने और मरने का भय दिखाकर ग्वालियर रैफर कर दिया जाता है, इसका उदाहरण मैं स्वयं हूं, यहां से रैफर के बाद ग्वालियर के चिकित्सक यहां के डाक्टरों की डिग्री पर संदेह कर गरियाते हैं।
श्रीमंत लगता है कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी व मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के चिकित्सकों में शायद आपसी सामंजस्य की कमी है, इसलिये उन्हें इतना भी पता नहीं है कि मेडीकल कॉलेज से ज्यादा सुविधा अर्थात C.T. Scan मशीन जिला चिकित्सालय में तो है, लेकिन सी.टी. स्कैन करते नहीं हैं, और करोंडों रूपये की लागत व करोड़ों रूपये प्रतिमाह वेतन देने वाले मेडीकल कॉलेज में कोई सुविधा नहीं है, फिर भी चिकित्सक आपस में रैफर रैफर खेलते रहते हैं।
मेरा आपसे आग्रह है कि आप अपनी शिवपुरी की गरीब जनता के लिये C.T. Scan व M.R.I मशीन उपलब्ध करा दें तो आपका उपकार होगा अन्यथा की दशा में आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेडीकल कॉलेज में हमारे झोलाछाप चिकित्सक जिन्हें सबसे खराब डॉक्टर माना जाता है उन्हें नियुक्त कर दें तो आपकी सरकार के करोडों रूपये बचने के साथ ही रैफर रैफर खेल कम हो जायेगा, ये मेरी गारंटी है।
विदित हो कि अभी आपने ग्वालियर में सर्वसुविधायुक्त होने के बावजूद भी M.R.I. मशीन उपलब्ध कराई है, जबकि यहां की जनता त्राहिमाम कर आपसे आशान्वित है।
प्रतिलिपि :- श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
म. प्र. शासन भोपाल
इतु भवदीय
सुरेश धाकड़, एडवोकेट शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें