इंजन के लिए बनाई रील
जंगल कूनो रिसॉर्ट पर एक इंजन रखा हुआ है, जो अन्य पर्यटकों की तरह फिल्मी हीरो रजा मुराद को भी पसंद आया। इस बार उन्होंने कई यू ट्यूबर आमंत्रित किए और एक रील इसी इंजन की जानकारी देते हुए तैयार की। उन्होंने बताया कि ये इंजन साल 1838 में लंदन से सिंधिया लेकर आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें