Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट ने MP के कर्मचारियों के बढ़ाए भत्ते, अप्रैल के वेतन के साथ जोड़कर बढ़े हुए भत्तों का लाभ दिया जाएगा

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama


Bhopal भोपाल। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में MP के कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। वर्ष 2016 में सातवां वेतनमान लागू करने के नौ वर्ष बाद अब मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अब परिवहन गृह भाड़ा (हाउस रेंट अलाउंस/ एचआरए) बढ़ी हुई दर से मिलेगा। राज्य के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को इसी माह अप्रैल के वेतन के साथ जोड़कर बढ़े हुए भत्तों का लाभ दिया जाएगा। वर्ष 2016 के बाद राज्य सरकार ने पहली बार गृह भाड़ा बढ़ाया है। राज्य के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को इसी माह अप्रैल के वेतन के साथ जोड़कर बढ़े हुए भत्तों का लाभ दिया जाएगा। नई दरों के लागू होने से अनुमानित तौर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन में 800, तृतीय श्रेणी कर्मी को एक हजार और द्वितीय श्रेणी 26 सौ व प्रथम श्रेणी अधिकारियों को तीन हजार रुपये न्यूनतम वृद्धि होगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कर्मचारियों के भत्ते में वृद्धि से शासन पर वार्षिक 1500 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। राज्य सरकार का नव वर्ष में मप्र के कर्मचारियों को यह उपहार है।
श्रेणी के आधार पर nirdhatan
मंत्रि-परिषद (कैबिनेट) द्वारा राज्य शासन के शासकीय सेवकों को वर्तमान में मिल रहे अलग-अलग भत्तों की भी पुनरीक्षण दरें लागू की गई हैं। शासकीय सेवकों के लिए सातवें वेतनमान में देय मूल वेतन के आधार पर ए श्रेणी के महानगरों जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जबलपुर के लिए 10 प्रतिशत, बी श्रेणी के नगरों के लिए सात प्रतिशत, सी एवं डी श्रेणी के नगरों के लिए पांच प्रतिशत के आधार पर गृह भाडा भत्ता प्रदान किया जाएगा।दैनिक भत्ता, वाहन भत्ता, मील भत्ता, ठहरने की पात्रता, प्रदेश के बाहर यात्रा के दौरान स्थानीय परिवहन, स्थानांतरण पर घरेलू समान का परिवहन एवं स्थानांतरण अनुदान, स्थायी यात्रा भत्ता में मूल्य सूचकांक के आधार पर वृद्धि की जाएगी। इसके साथही अतिरिक्त कार्य के लिए दोहरा भत्ता, राज्य शासन के पात्र चिकित्सकों और चिकित्सा शिक्षकों को दिए जाने वाला अव्यवसायिक भत्ता, सचिवालयीन भत्ता एवं मंत्रालयीन अधिकारियों के लिए विशेष भत्ता दो गुना से अधिक कर दिया गया है। शासकीय सेवकों की मृत्यु पर परिवार को देय अनुग्रह अनुदान वर्तमान में निर्धारित पात्रता का 2.57 गुणक के आधार पर अधिकतम एक लाख 25 हजार रुपये तक दिया जाएगा। मंत्रालय भवन में संचालित वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली संचालनालय एवं राज्य सत्कार अधिकारी कार्यालय में पदस्थ शासकीय सेवकों को भी मंत्रालय के समकक्ष अधिकारियों के समतुल्य मंत्रालय भत्ता दिया जाएगा।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर मुख्यालयों के शासकीय सेवकों 384 रुपये मिलेगा परिवहन भत्ता गृह भाड़ा भत्ते में 1.5 गुना की वृद्धि की गई है। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर मुख्यालयों पर पदस्थ तथा नगर निगमों की सीमा में निवासरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के शासकीय सेवकों को 200 रुपये के स्थान पर 384 रुपये प्रतिमाह परिवहन भत्ता दिया जाएगा। वहीं निश्शक्त कर्मचारियों को 350 रुपये स्थान पर अब 671 रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129