खास बात ये है कि इस समारोह में केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर आते समय ट्रेन में सवार होकर ऑनलाइन शामिल हुए, उन्हें आज शाम शिवपुरी आना है जहां एक लगायत अनेक बड़ी सौगातों की झड़ी लगाने को लेकर प्रसन्नचित जनता उनका नागरिक अभिनंदन करने आतुर है, जिसमें श्रीमंत रात 8 बजे शामिल होंगे। कार्यक्रम में कुछ अन्य नेता भी ऑनलाइन शामिल थे।
बता दें कि ग्वालियर में चंद्रबदनी नाका से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक-418 पर विवेकानंद नीडम के समीप लगभग 42 करोड 80 लाख रुपए की लागत से यह आरओबी बनकर तैयार हुआ है। लोक निर्माण विभाग और रेलवे द्वारा लगभग 937 मीटर लम्बाई और 76 मीटर स्पान में 42 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से इस आरओबी का निर्माण किया गया है। इस आरओबी के शुरू होने पर लश्कर, कम्पू, आमखो इत्यादि क्षेत्र के निवासी नाका चंद्रबदनी से विवेकानंद नीडम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच सकेंगे। साथ ही आगरा-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीधे जा सकेंगे। इससे समय की बचत के साथ दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी। रेलवे द्वारा आरओबी के 37 मीटर भाग का निर्माण किया गया है।
ये सौगात भी मिली
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आरओबी के साथ-साथ लगभग 7 करोड 87 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन ठाटीपुर व अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन सिरोल का भी वर्चुअली लोकार्पण किया। दोनों छात्रावास 50 -50 सीटर हैं और प्रत्येक छात्रावास का निर्माण 3 करोड 93 लाख 38 हजार रूपए की लागत से किया गया है।
पूर्व खेल मंत्री सिंधिया ने दी बधाई
ग्वालियर स्थित नीड़म का पुल अब जनता के लिए खुल चुका है।
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी का धन्यवाद, जिन्होंने ग्वालियरवासियों की भावनाओं को समझते हुए उन्हें बहुप्रतीक्षित तोहफ़ा दिया।
यह पुल ग्वालियर के विकास की दिशा में एक मज़बूत क़दम है - आने-जाने की राह भी आसान और भविष्य की उम्मीदें भी रौशन।
#ग्वालियर #नीड़म_का_पुल
@यशोधरा राजे सिंधिया
@drmohanyadav
@jM_scindia

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें