
#धमाका_न्यूज: शहर के लक्ष्मी निवास पर नई कलारी के सामने, मारपीट का दृश्य देख ठिठके लोग, रोका किसी ने नहीं, लोग बोले, वजह जो भी हो लेकिन इस तरह किसी की जान लेना ठीक नहीं, देखिए video
Shivpuri शिवपुरी। किसी ने सच हो कहा है "जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन, जैसा देखोगे, सुनोगे, वैसा होगा आचरण"। दोस्तों इन दिनों पॉजिटिव बातें, खबरें, बातचीत, जिंदगी जैसे बीते कल की बात हो गई है। हर तरफ निगेटिव वीडियो, फोटो, सोशल साइड पर रिश्तों को तार तार करते अश्लील वीडियो, मर्डर, मारपीट और सच मानिए इसी के चलते लगातार ऐसे मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। हालत ये है कि देश तो छोड़िए शिवपुरी जैसे शांत टापू पर भी खलबली मची हुई है। आज एक ऐसा ही दर्द लिए वायरल video सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति, दूसरे किसी उम्रदराज लेकिन नशे में दिखाई दे रहे व्यक्ति की जमकर मारपीट कर रहा है। अपशब्दों के साथ नई शराब की दुकान की तरफ इशारा करते हुए वह उसे उठा उठाकर पटक रहा है और लात भी मारता है, शहर के लक्ष्मी निवास के सामने नई कलारी के सामने के बताए जा रहे इस video में मारपीट का दृश्य देख लोग ठिठक कर रुक रहे हैं, व्हीकल रुक रुककर जा रहे हैं लेकिन मारपीट करने वाले को रोका किसी ने नहीं। जब वीडियो वायरल हुआ तो कमेंट्स के जागरूक लोग बोले, वजह जो भी हो लेकिन इस तरह किसी की जान लेना ठीक नहीं। (देखिए video)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें