
#धमाका_बड़ी_खबर: पिछोर विधायक प्रीतम लोधी अचानक पहुंचे मुहारी शा खरीदी केंद्र के परेशान किसानों के बीच, देखिए video
Pichor पिछोर। जिले की पिछोर विधानसभा अंतर्गत आने वाले मुहारी शासकीय खरीदी केंद्र पर किसानों को परेशान किए जाने, पैसे की मांग किए जाने की शिकायत जैसे ही पिछोर विधायक प्रीतम लोधी को लगी तो वे अचानक मुहारी शासकीय खरीदी केंद्र के परेशान किसानों के बीच जा पहुंचे। मौके पर किसानों से बातचीत की तो पोल खोल जानकारी लगी बस फिर क्या था विधायक लोधी ने केंद्र प्रभारी को फोन लगाया तो उसकी हवा खराब हो गई। विधायक ने संक्षेप में उसे अनियमितता की जानकारी दी और कहा कि जल्द व्यवस्था सुधारिए अन्यथा कलेक्टर रवीन्द्र कुमार को जानकारी देकर जांच करवाता हुं। सोशल साइड पर इस खबर पर किसान विधायक लोधी की वाहवाही करते नहीं थक रहे। उनका कहना है कि हमें ऐसा ही दबंद और किसान हितैषी विधायक चाहिए। (देखिए video)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें