Responsive Ad Slot

Latest

#धमाका_बड़ी_खबर: देश भर में पति पत्नी के बीच धोखे के लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच शिवपुरी का नाम भी शामिल हो गया है। इस बार मामला एक मजिस्ट्रेट से जुड़ा होने के फेर में हाइ प्रोफाइल है, देखिए video

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। देश भर में पति पत्नी के बीच धोखे के लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच शिवपुरी का नाम भी शामिल हो गया है। इस बार मामला एक मजिस्ट्रेट से जुड़ा होने के फेर में हाइ प्रोफाइल है।
दरअसल एक जज की पूर्व पत्नी गंगा शाक्य ने आज मीडिया के सामने आते हुए आरोप लगाया है कि सागर जिले में पदस्थ शिवपुरी निवासी उनके मजिस्ट्रेट पति दीपू शाक्य ने उनके साथ मजिस्ट्रेट की तैयारी करने वाली एक युवती के लिए उन्हें एक झूठी कहानी सुनाई कि हम 4 मजिस्ट्रेटों ने अफीम का बिजनेस किया था, जिसमें नुकसान के बाद माफिया हमारे पीछे पड़ गए हैं, जिससे मेरी जान को खतरा है। तुम मुझसे तलाक ले लो, तो तुम मेरी प्रापर्टी की मालिक बन जाओगी, लेकिन हम पति पत्नी की तरह रहेंगे। उसके बाद वो मुझसे मिलने आते थे, लेकिन जब मैने अपने पति के दस्तावेज देखे, तो उसमें ऐसे आधार कार्ड मिले, जिसमें नाम मेरा है, लेकिन फोटो किसी मोनिका का लगा था। गंगा का आरोप है कि मेरे मजिस्ट्रेट पति दीपू ने मेरे साथ नाटक करके तलाक देकर बाद में घर से निकाल दिया और मेरे दोनों बच्चे रख लिए। साथ ही उसने बताया कि मेरे पति ने मोनिका को पत्नी बनाकर रख लिया है, जबकि मुझसे कहते थे कि मैं उसे पढ़ाता हूं। 
गंगा शाक्य ने बताया कि उन्होंने अपने पति के खिलाफ हाईकोर्ट में भी रिट लगाई है। इधर आशीष पाल, जिनकी पत्नी
मोनिका है वह भी घर छोड़कर चली गई है, जो मजिस्ट्रेट दीपू शाक्य के पास पढ़ने जाने की बात कहकर घर से जाती थी। पहले तो वो भैय्या बोलती थी, लेकिन उनका दूसरा ही रिश्ता निकला। महत्वपूर्ण बात यह है कि दीपू ने भी अपने बच्चे अपने पास रखकर नाटकीय ढंग से अपनी पत्नी गंगा को तलाक दिया, तथा आशीष की पत्नी मोनिका भी अपने बच्चों को साथ ले गई।
मामले में ट्विस्ट मोनिका के पति ने कहा मेरे साथ भी किया पत्नी ने धोखा
गंगा के साथ मोनिका के पति आशीष पाल भी मीडिया के सामने आए। जिससे ये साफ हुआ कि मोनिका विवाहिता है। उन्होंने भी अपनी पत्नी पर धोखा देने के आरोप लगाए है सुनिए उनकी दास्तान। 
ये है पूरा मामला
*मजिस्ट्रेट की पत्नी ने अपने पति पर लगाया असत्य आधारो पर तलाक लेने का आरोप, *आशीष पाल ने भी लगाया मजिस्ट्रेट पर अपनी पत्नी मोनिका जाधव से संबंध का आरोप।
*वीडियो जारी कर लगाये दोनों ने मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप
शिवपुरी शहर फिर वर्तमान में महिला पुरुष के अवैध संबंधों को लेकर चर्चा में आकर शर्म-सार हुआ है। जब फिल्मी घटनाक्रम के अनुसार शिवपुरी शहर के दो कपल इस प्रेम कहानी का शिकार हुये है और अपनी कहानी को बयां करते हुये, पीडित पक्ष की ओर से एक कपल की तरफ की पत्नी तथा दूसरे कपल की ओर से पति ने परेशान होकर पूरे फिल्मांकन का वीडियो जारी कर पटा-पेझ कर दिया है। किसी सीरियल की कहानी के रूप में दर्शित होने वाला वाक्या शिवपुरी शहर के निवासी न्याय पालिका के एक न्यायाधीश से जुडा हुआ है, जो वर्तमान में म.प्र. उच्च न्यायालय के अधीन जे.एम.एफ.सी. के पद पर तहसील देवरी जिला सागर में पदस्थ है। सर्व प्रथम इस घटनाकम का खुलासा करते हुये जे.एम.एफ.सी. दीपू शाक्य की पत्नी श्रीमती गंगा शाक्य ने खुलासा किया की उसका दीपू शाक्य के साथ दिनांक 17.05.2011 को विवाह हुआ था. जिसके बाद दिनांक 22.01.2025 को हमारा तलाक हो गया, परन्तु उसके पति ने अपने मजिस्ट्रेट के पद और अधिकारों का दुरूपयोग करते हुये भावनात्मक रूप से उसे गलत कहानी बताई थी कि. उसके पति ने यह बताया था कि वह किन्ही लोगों के साथ मिलकर अफीम की खेती करता था. जिसमें घाटा हो गया और जिन लोगों का पैसा लगा है वे उसे तलाश कर रहें हैं, इसलिये हमको सहमती से तलाक का झूठा मामला कोर्ट में पेश कर तलाक लेना चाहिये तभी इस समस्या से बच सकते है और दीपू शाक्य ने अपनी पत्नी श्रीमती गंगा शाक्य से सहमती से तलाक प्राप्त कर लिया जिसके संबंध में श्रीमान न्यायालय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी द्वारा दिनांक 22.01.2025 को विवाह विच्छेद की याचिका प्रस्तुत कर दी। इसके बाद जब मजिस्ट्रेट की पत्नी को वास्तविक घटना का खुलासा हुआ कि, उसके पति द्वारा किसी अन्य महिला के प्रेम संबंधों के कारण तलाक लिया है, तो इस संबंध में रिव्यू पिटीशन माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के समक्ष प्रस्तुत कर दी है जो विचाराधीन है।
इसी घटनाकम से जुडी दूसरी कहानी जो मजिस्ट्रेट से संबंध रखती है जो इस प्रकार है कि. आशीष पाल का विवाह मोनिका जाधव के साथ 26.10.2006 को हुआ था. जिससे उसके दो संतानें है, पुत्र 14 वर्ष, और पुत्री 17 वर्ष की है। विवाह के बाद आशीष पाल के द्वारा अपनी पत्नी मोनिका की पढाई के प्रति रूचि को देखते हुये पहने स्नातक तथा फिर इसके बाद बी.एड., पी.जी. डी.सी.ए. तथा एल एल.बी. की पढाई पूरी कराई तथा उसको सिविल जज परीक्षा की तैयारी की कोचिंग कराई। कोचिंग के दौरान मोनिका जाधव का परिचय दीपू शाक्य के साथ हो गया उस समय वर्ष 2018 में दोनों एक ही कोचिंग पर सिविल जज की तैयारी कर रहे थे। इसके बाद दीपू शाक्य का म.प्र. न्यायिक सेवा में सिविल जज के पद पर चयन हो गया तथा आशीष पाल की पत्नी मोनिका जाधव तैयारी करती रही. इसी बीच दीपू शाक्य से मोनिका जाधव के संबंध बने रहे और वह उसको ऑनलाईन कोचिंग देता रहा। फिर इसके बाद मोनिका जाधव कोचिंग के लिये इंदौर चली गई। मोनिका जाधव तथा दीपू शाक्य की अंतरंगता बढती रही और आशीष पाल अनभिज्ञ रहा और बीच में थोडी जानकारी होने पर उसके द्वारा आपत्ति की गई। इसी बीच दीपू शाक्य मजिस्ट्रेट ने अपनी पत्नी गंगा शाक्य को धोखे में रखकर न्यायालय से सहमति से तलाक ले लिया तथा दिनांक 16.04.2025 को मोनिका जाधव अपने दोनों बच्चों को लेकर गायब हो गई जिसकी गुमशुदा रिपोर्ट पुलिस आरक्षी केन्द्र देहात पुरानी शिवपुरी में की है। आशीष पाल को पूरा यकीन है कि, दीपू शाक्य द्वारा पूरा षडयंत्र रच कर उसकी पत्नी तथा बच्चों को गायब किया है. जिस कारण न्याय के लिये मीडिया में बात को सार्वजनिक किया है और कानूनी कार्यवाही पृथक से कर रहा है।
#facebook #instagram #youtube #twitter #tiktok #instagood #love #like #socialmedia #follow #viral #whatsapp #trending #marketing #music #reels #digitalmarketing #google #photography #insta #india #fashion #memes #followforfollowback #socialmediamarketing #business #linkedin #likeforlikes #spotify #art
#photooftheday #instadaily #explore #explorepage #fyp #facebookads #instalike #news #facebookmarketing #likes #video #snapchat #followme #funny #pinterest #live #twitch #life #meme #marketingdigital #a #facebookpage #usa #seo #fb #share #photo #motivation #m #facebooklive








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129