शिवपुरी। नगर पालिका के सफाई कर्मियों की लगातार तीसरे दिन जारी हड़ताल के चलते शहर कचरे के ढेर में तब्दील हो गया। जिसके नतीजे में आज बुधवार को नगर पालिका के अधिकारियों को झाड़ू उठाने पर मजबूर होना पड़ा।
सफाई की कमान खुद नपा सीएमओ इशांक धाकड़ ने सम्हाली जबकि आरआई सुधीर मिश्रा, मड़ीखेड़ा पेयजल प्रभारी एई सचिन चौहान, ए आर आई राजेश विरमानी, अरविंद कौरव, पंकज शर्मा सहित टीम के अन्य अधिकारियों ने शहर की प्रमुख सड़कों पर झाड़ू लगाई।
सफाई की कमान खुद नपा सीएमओ इशांक धाकड़ ने सम्हाली जबकि आरआई सुधीर मिश्रा, मड़ीखेड़ा पेयजल प्रभारी एई सचिन चौहान, ए आर आई राजेश विरमानी, अरविंद कौरव, पंकज शर्मा सहित टीम के अन्य अधिकारियों ने शहर की प्रमुख सड़कों पर झाड़ू लगाई।
माधव चौक, पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार किया साफ
शहर के माधव चौक, पुराना बस स्टैंड, गांधीचौक, सदर बाजार, कस्टम गेट आदि प्रमुख सड़कों पर सीएमओ धाकड़ ने अपनी टीम केसाथ झाड़ू लगाई।
जैन मुनि का होना था आगमन पार्षद ओमी जैन ने कहा हम खुद लगाएंगे झाड़ू, गंदगी ठीक नहीं
उक्त झाड़ू लगाओ अभियान के पीछे जो कहानी सामने आई उसके मुताबिक शहर में 3 संत और 74 अन्य साथियों का आगमन होना था जो आज नगर में आ चुके हैं। इसके पहले शहर में सफाई कर्मी हड़ताल पर है इसलिए भारी गंदगी थी। उन्हें सिद्धेश्वर टेकरी से vtp स्कूल के पास मंदिर तक लाया जाना था। उसी रास्ते के प्रमुख मार्गों की सीएमओ नपा धाकड़ की टीम और पार्षद जैन की टीम ने सफाई की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें