
#धमाका_बड़ी_खबर: पिछोर के निवासी शिक्षक मनोज सगर के घर के ऊपर आसमान से बम जैसा कुछ गिरा और पूरा मकान ध्वस्त हो गया है। उनकी पत्नी घायल हो गई हैं , कार क्षतिग्रस्त, देखिए video
शिवपुरी। जिले की विधानसभा पिछोर की ठाकुर बाबा कॉलोनी निवासी शिक्षक मनोज सगर के घर के ऊपर आसमान से बम जैसा कुछ गिरा और पूरा मकान ध्वस्त हो गया है। उनकी पत्नी घायल हो गई हैं , कार क्षतिग्रस्त हुई है। लोगों का कहना है कि इसी दौरान एक वायुयान निकला जिससे कुछ गिरा है, लोगों ने उसे घर के ऊपर गुजरते हुए देखा है। मामला चाहे जो भी हो लेकिन इस घटना में शिक्षक मनोज का मकान पूरी तरह जमीदोंज हो गया है साथ ही घर के बाहर खड़ी उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही उनकी पत्नी के सर में चोट पहुंची है। शिक्षक के अनुसार सभी घर ने थे लेकिन उन्हें शिवपुरी आना था जिसकी तैयारी कर कार निकाली थी। इसी बीच जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते घर की छत नीचे गिरी साथ ही मकान कई जगह से फट गया। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हैं और अंदाज लगाने में जुट गए है। इस घटना को लोग पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध के तनाव से जोड़कर भारत की तैयारी की बात कर रहे है हालांकि हम इस तरह की किसी बात की पुष्टि नहीं करते। इतना जरूर है कि झांसी के समीप पिछोर स्थित है और आर्मी की फायर फील्ड इस इलाके के पास लगती है। कई बार सेना के जिंदा या चले हुए बम मिलते आए है जिनसे सेना अभ्यास करती है। खैर जांच के बाद पूरी बात साफ हो सकेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें