Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: बयानबाजी पर प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने किया विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य नेताओं को भोपाल तलब, शिवपुरी की महिला पत्रकार ने लिखी पोस्ट तो समर्थक ने की अभद्रता, कोतवाली पहुंचा मामला, video

रविवार, 27 अप्रैल 2025

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल/शिवपुरी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार को बीजेपी के कुछ नेताओं को पार्टी लाइन छोड़कर बयानबाजी करने, पार्टी और सरकार की छवि खराब करने के मामले में भाजपा संगठन ने उनको भोपाल तलब किया। इनमें दो विधायक प्रदीप पटेल और प्रीतम लोधी के साथ ही देवास की महापौर गीता अग्रवाल, सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी और बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तलब किया था। इनमें से मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल और बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार भोपाल पहुंचे। इनसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम डॉ. मोहन यादव ने बात की। बुलाने के बावजूद विधायक प्रीतम लोधी, सागर और देवास की महापौर नहीं आईं। विधायक प्रदीप पटेल को सफाई देने के बाद भी नोटिस दिए जाने की संभावना है।
जबकि भाजपा ने सतना के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। वहीं सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी को नोटिस थमाया है।
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने किया था  अपनी ही सरकार पर हमला, मंत्री पर भड़के और अधिकारियों से बोले थे- ‘..पेशाब बंद करवा दूंगा’
प्रीतम लोधी पिछोर विधायक ने अपनी ही सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम लिए बगैर उन्हें लट्टू मंत्री कहा था। साथ ही शिवपुरी एसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ भी विवादित बयान दिया था। दरअसल प्रीतम लोधी ने बीते रोज अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर माधव चौक पर आमसभा की थी और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था। इसी दौरान विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी ही सरकार के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर पर बिना नाम लिए
जमकर निशाना साधा। लोधी यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ भी विवादित बयान दिया। लोधी ने कहा कि, अधिकारियों ने हमारे काम नहीं किए तो मैं उनके नल, बिजली के कनेक्शन काट दूंगा और उनका पानी तो छोड़ो पेशाब तक बंद करा दूंगा। प्रीतम लोधी यहीं नहीं रुके उन्होंने एसपी के साथ-साथ कलेक्टर तक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा- मैंने एसपी के खिलाफ विधानसभा में बोला था और इस बार मैं विधानसभा नहीं चलने दूंगा।
एसपी हमारे कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचारों के मामले में सही कार्रवाई नहीं कर रहा। वो पूर्व विधायक के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, जब 30 साल तक कांग्रेस के कार्यकर्ता कंट्रोल और स्व सहायता समूह चलाते रहे तो अब हमारे कार्यकर्ता भी इस काम को संभालेंगे। लोधी ने यह भी कहा था कि एसपी फिर से पिछोर को गुलाम बनाना चाहता था और जो कांग्रेस के लोग खत्म हो गए थे, उनको फिर जिंदा कर रहे है। हम लड़ाई लड़ते रहेंगे और पिछोर को गुलाम नहीं होने देंगे, पिछोर को जिला बनाएंगे। लोधी ने कहा कि, अगर पिछोर को जिला नहीं बनाया गया तो वो दिल्ली तक पद यात्रा करेंगे। हमारी सरकार तो सही काम कर रही है, लेकिन अधिकारी मनमानी में जुटे हैं।
इधर पार्टी की कारवाई फेसबुक पेज पर पोस्ट की तो पत्रकार मडिका को समर्थक ने की अभद्रता, केस दर्ज की मांग
उपरोक्त मामला विधायक प्रीतम लोधी और उनके बयान के साथ पार्टी स्तर का है। एक पत्रकार जो देखता सुनता जानकारी लेता है उसे लिखता है लेकिन किसी भी नेता के समर्थकों को ये हक नहीं की वह मीडिया के लिए कमेंट करें लेकिन प्रीतम के एक गुना के समर्थक ने शिवपुरी में FB पर महिला पत्रकार मंणिका शर्मा की पोस्ट पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर लिखा "प्रतीम भैया जिंदाबाद"। इस बात को लेकर दोषी पर कार्यवाही कराने मणिका कोतवाली पहुंची। 
           (सुनिए उन्होंने क्या कहा।)
हालांकि इस मामले को लेकर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि राजनीति में बयानबाजी नई बात नहीं है और न ही पार्टी की कारवाई नई बात है लेकिन एक पत्रकार वही लिखता है जो दिखता, सुनता या समाज में घटित होता है, वह उसकी निजी पत्रकारिता नहीं होती इसलिए समर्थकों को बीच में नहीं आना चाहिए और अगर किसी पत्रकार से कोई भूल हो भी तो कोर्ट जाना चाहिए लेकिन कानून में उलझने से बचना चाहिए। 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129