
#धमाका_न्यूज: स्कूटी पर सवार दो युवक उस समय बाल बाल बच गए जब सड़क पर फर्राटा भरती स्कूटी अचानक तेज लपटों के साथ जलने लगी, देखिए video
शिवपुरी। शहर की छतरी रोड़ पुलिया के पास सोमवार की दोपहर स्कूटी पर सवार दो युवक उस समय बाल बाल बच गए जब सड़क पर फर्राटा भरती स्कूटी अचानक तेज लपटों के साथ जलने लगी। बाबूक्वार्टर निवासी आदित्य शर्मा ने बताया कि जैसे ही हमने स्कूटी में आग लगते देखी तत्काल कूदे और फिर लोगो के साथ मिलकर धूल डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझने की बजाए भड़कती दिखाई दी। तभी एक व्यक्ति ने पानी से भरी बाल्टी लाकर आग पर डाली जिससे आग काबू में आई और फिर बुझ गई। हालांकि नुकसान जरूर हुआ पर जनहानि बच गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें