शिवपुरी। शहर की सुभाष कॉलोनी स्थित मां काली दरबार में गुरुवार पंचमी की रात शानदार संगीतमय सुंदर कांड और माता के भजनों की प्रस्तुति दी गई। भैरो बाबा समिति के गायक कलाकार लोकेंद्र गुसाई ने अपनी मधुर आवाज में सुंदर कांड प्रस्तुत किया जिसमें उनके सहयोगी कलाकारों ने आवाज और साज बाज से उनका साथ दिया। मंदिर के महंत मदन गोयल के मार्गदर्शन में दरबार के सभी भक्तों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। जिले भर के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर के व्यवसाई, एडवोकेट, सिविल जज सहित पत्रकार और महिलाओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लिया। महिलाओं ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। अंत में सुंदर कांड और आरती के साथ प्रसाद वितरितकिया गया। सभी भक्तों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की। बता दें कि विगत 30 साल से मांकाली दरबार में पंचमी को जगराता और सुंदरकांड, माता के भजनों की प्रस्तुति दी जाती है।साथ ही सप्तमी और चौदस को माता माध्यम से भक्तों की फरियाद सुनी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें