
#धमाका_बड़ी_खबर: रात ढाई बजे मास्क पहनकर आया चोर, पहले दुकान, फिर मकान का चटकाया ताला, व्यवसाई दीपक प्रधान जी के घर के ठीक सामने चौधरी जी के यहां एक चोर ने आमद दर्ज करवाई, video
शिवपुरी। कोतवाली थाना इलाके में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वे माधव चौक चौराहा स्थित सहायता केंद्र के पास गांधी चौक जैसे व्यस्त इलाके से जुड़ी हनुमान गली में आकर ताला तोड़ देते हैं। इतना ही नहीं दुकान का ताला तोड़ने के बाद घर में ऊपर जाते हैं और घर के ताले भी चटका डालते हैं। इसी गली में कुछ साल पहले साइकिल, टिल्लू आदि चोरी जा चुके हैं और एक बार फिर चोर सक्रिय हुए हैं। बीती सोमवार मंगलवार की रात व्यवसाई दीपक प्रधान जी के घर के ठीक सामने चौधरी जी के यहां मास्क पहनकर, मोबाइल चलाते हुए आए एक चोर ने आमद दर्ज करवाई। आपको बता दें कि यह वीडियो हनुमान गली का है। जहां रात 2:45 बजे एक चोर ने पहले दुकान का ताला तोड़ा, फिर ऊपर चढ़ा और मकान का ताला तोड़ा। चोर की ये घटना प्रधान जी कि घर के वीडियो में कैद हो गई है। यह दुकान दीपक प्रधान जी घर के जस्ट सामने चौधरी जी की दुकान और घर की है, उन्होंने किराए पर दुकान और मकान ले रखी है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को भी कर दी है, पुलिस को फोटो भी दे दिए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें